अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर सोनभद्र में विशेष सदस्यता अभियान समारोह विवेकानंद प्रेक्षागृह कल-सत्यनारायण पटेल अध्यक्ष
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशन में कल विवेकानंद प्रेक्षागृह राबर्ट्सगंज में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रामनिवास वर्मा नेता विधानमंडल दल अपना दल एस उत्तर प्रदेश एवं विधायक नानापारा (बहराइच) व विशिष्ट अतिथि के रुप में *राजेश पटेल बुलबुल * राष्ट्रीय सचिव व *सदस्यता प्रभारी मंडल मिर्जापुर* का जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम घोरावल विधानसभा के इमलीपुर ,शाहगंज व राबर्ट्सगंज विधानसभा के विवेकानंद प्रेक्षागृह में सदस्यता अभियान समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
जिस कार्यक्रमों की अध्यक्षता अपना दल एस के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल करेंगे, अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि जनपद सोनभद्र के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ज्यादा संख्या सक्रिय सदस्य बने।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी विकास पटेल ने दी है।