Friday, August 29, 2025

आर्टिस्ट्री ऑफ वूमेन ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी में देश भर से आए दस कलाकारों को किया गया सम्मानित

आर्टिस्ट्री ऑफ वूमेन ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी में देश भर से आए दस कलाकारों को किया गया सम्मानित

 

 

वाराणसी:आर्टिस्ट्री ऑफ वूमेन महिला कलाकारों के संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी में देश के सभी कोने कोने से कलाकारों ने प्रतिभाग किया l 28 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाली प्रदर्शनी में 10 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को वरिष्ठ कलाकार प्रवीण करमाकर काशी क्रिएशन की तरफ से गिफ्ट हैंपर प्रोवाइड कराया गयl जिन 10 कलाकारों की कृतियों को सम्मानित किया गया उनके नाम हैं जसप्रीत मोहन सिंह, रेखा कक्कड़, शीतल सर्विया ,डॉक्टर यतींद्र महोबे, विश्वजीत देवांश, गौरव कश्यप, नीतू सिंह ,सुरेश कुमार सौरभ, सुबोध राय, नेहा कुमारी lमहिला कलाकारों की इस संस्था मैं ललित कला अकैडमी की कोर मेंबर निरुपमा टाक जो भावनगर में एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रही हैं से लेकर घरेलू महिलाएं कॉलेज की लड़कियां और कॉलेज में काम करने वाली कॉलेज में पेंटिंग अध्यापन का काम करने वाली महिलाएं भी शामिल हैंl इस संस्था की शुरुआत डॉक्टर शारदा सिंह द्वारा संकट मोचन संगीत समारोह में वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट विजय नाथ विजय नाथ मिश्रा जी के सानिध्य में शुरू किया गयाl इसकी कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका सिंह जी , सचिव वनिता मेडा जी हैं l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir