भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने किया ब्लडडोनेट।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय भाजपा मण्डल के भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष ने आज पार्टी के दिशानिर्देशन में आज ब्लडडोनेट कर क्षेत्र के प्रगति में अपना योगदान दिया।
मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो आशुतोष सिंह अंकुर ने बताया कि ब्लडडोनेट करने जहाँ किसी की जिंदगी बचती है वही अपने को अपार संतुष्टि मिलती है।आज एक तरफ जहां आदिशिल्पी की पूजा अर्चना बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ देश प्रगति के लिए ब्लड बैंक में ब्लडडोनेट करना महान ब्यक्तित्व को दर्शाता है।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे,पंडित विपिन तिवारी समाजसेवी, बैभव मौर्य, विनायक सिंह, मनीष मिश्र मण्डल महामंत्री सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे