Friday, August 29, 2025

आयुर्वेद दिवस पर कम्हारडीह मे लगा चिकित्सा शिविर

  1. आयुर्वेद दिवस पर कम्हारडीह मे लगा
    चिकित्सा शिविर

सोनभद्र

सप्तम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहुअरा सोनभद्र के चिकित्साधिकारी द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत बहुअरा ग्राम सभा के कम्हारडीह मे चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें कुल 48 लोगों का उपचार व औषधि वितरण किया गया 17 पुरुष ,6 बालक 19 महिला एवं 6 बालिकाए उपस्थित थी ,और सबको उचित आहार विहार एवं दिनचर्या व योग के बारे में बताया गया एवं 15 लोगों का प्रकृति परीक्षण भी किया गया ।

Up 18 news report by Siraj Ahmed

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir