Friday, August 29, 2025

सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत कृत्रिम अंग उपकरण का किया गया बितरण

सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत कृत्रिम अंग उपकरण का किया गया बितरण
सोनभद्र
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत विकास खण्ड राबर्ट्सगंज परिसर मे दिव्यांगो के बीच कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद रामशकल भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने ट्राई साइकिल, छड़ी, बैसाखी, ध्वनी यंत्र सहित अन्य उपकरण जरुरतमंदों को सौंपा।
इस मौके पर मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद रामशकल जी ने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाकर उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोडना मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य है। हम सब जानते है की दिव्यांग शब्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के देन है हम दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाया है, जिससे वो भी सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके। दिव्यांगजनों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं को भी गिनाया इसलिए किसी भी दिव्यांग को निराश होने की जरुरत नही है सरकार ने दिव्यांगों को सबसे ज्यादा लाभ दिलाया उपकरण हो या योजनाएं भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा दिव्यांगजनों तक लाभ पहुंचा है।
इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि दिव्यांगजनों मुख्यधारा मे सहजता के साथ जीविकोपार्जन एवं अन्य क्षेत्रों को सहज व सरल बनाने को दृष्टिगत रखते हुए अनेको प्रयास किये जा रहे है। दिव्यांगजनों की सेवा करने का जो आनन्द प्राप्त होता है वह शब्दो मे बयां नही किया जा सकता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अनेको अनेक योजनाएं चला रखा है जिनमे से दिव्यांग सशक्तिकरण योजना भी प्रमुख है इस योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के अपंगता के आधार पर दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किया जाता है, यह योजना दिव्यांगजनांे को स्वावलंबी बना रही है।
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी सदैव समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्तियों के लिए कार्य करते है भाजपा सदैव समाज के अन्त्योदय पर खडे व्यक्ति को मुख्यधारा मे लाने हेतु कार्य करती है।
कार्यक्रम मे मुख्यरुप से सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, कार्यक्रम संयोजक राकेश मेहता, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, अभिषेक सिंह चन्देल, ओमप्रकाश दूबे, अशोक मौर्य, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, गोविन्द यादव, दयाशंकर पाण्डेय, बीएन गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, कन्हैया जायसवाल, विनोद पटेल, कमलेश चौबे, अनूप तिवारी, सतीश पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, राहुल पटेल, दिलिप मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य सहित आदि मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir