उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन के पदाधिकारियों का जनपद भ्रमण
करमा, सोनभद्र (सेराज अहमद )
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन वाराणसी शिक्षक खंड के वाराणसी, चन्दौली जनपद के विभिन्न पदाधिकारियों का एक दिवसीय भ्रमण सोनभद्र के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को होने जा रहा है,वाराणसी शिक्षक निर्वाचन खंड के शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव के मार्ग दर्शन में प्रदेश सचिव ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न विद्यलयों का भ्रमण कर शिक्षकों के समस्याओं की जानकारी लेने और भविष्य में कराये जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की जायेगी, पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल अस्वस्थ चल रहे जिलाध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह का हाल जानने के लिए श्री राम केश सिंह इंटर कॉलेज पुरना घोरावल पहुँच कर मुलाकात करेगा,
पूर्व जिलाध्यक्ष काशी प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल सुकृत, मधुपुर, भरकवाह, करमा, ईमलीपुर, गेदरी, शाहगंज, घोरावल तथा जनपद मुख्यालय के आसपास स्थित ज्यादेतर विद्यलयों का भ्रमण करते हुए प्रबोध कुमार सिंह के आवास तक जायेगा, पुरना स्थित श्री राम केश सिंह इंटर कॉलेज पर उपस्थित शिक्षकों के साथ बैठक कर आगे के कार्यक्रम की रणनीति पर विचार विमर्श करेगा!