वाराणसी के विकासखंड आराजी लाइन ग्राम सभा ढोलापुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों में बांटा जा रहा है सड़े हुए चने का दाल..
वाराणसी के विकासखंड आराजी लाइन के ढोला पुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर विभाग द्वारा सड़ा हुआ चना का दाल भेजा गया है जो बच्चों में वितरण किया जाना था लेकिन उसी गांव के ग्राम प्रधान अजय दुबे जी ने जाकर देखा तो सड़े दाल के वितरण को बाटने से रोक दिया और और ग्राम प्रधान ने सीडीपीओ आराजी लाइन को सड़ा दाल भेजने वाले गोदाम प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर मोबाइल द्वारा लिखकर मैसेज किए और उनसे इस संबंध में फोन पर बात भी किए और सीडीपीओ आराजी लाइन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।