Friday, August 29, 2025

जाको राखे साईंया ,मार सके ना कोय। रफ़्तार कार दीवार से टकराई बाल बाल बचे कार सवार।

जाको राखे साईंया ,मार सके ना कोय।
रफ़्तार कार दीवार से टकराई बाल बाल बचे कार सवार
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनियंत्रित तेज रफ्तारकार न्यू रेस्टोरेंट की चहर दीवार से टकराई, परंतु चार युवक कार में सवार बाल बाल बच गए ।
प्राप्त जानकारी अनुसार अनपरा बाजार स्थित विस्मिला चक्की गली निवासी दीपक शाह पुत्र मूंगा लाल शाह शनिवार की रात अपनी कार से रेणुकूट की ओर जा रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर काशी मोड़ समीप देशी चूल्हा (बनारसी मिष्ठान) की चहरदिवारी से जा टकराई जिसके कारण कार सहित चारदिवारी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ,परंतु घटना के दौरान कार सवार दीपक शाह व अन्य एक सवार युवक सुरक्षित बताए गये ,किसी ने कहा, जाको राखे साईंया,”मार सकें ना कोय।”

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir