आधुनिक तकनीक से लैस हुआ आयुष हेल्थ केयर एण्ड ट्रॉमा सेंटर।
आई०सी०यू०डायलिसिस सेन्टर का शुभ उद्घाटन
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, आयुष हेल्थ केयर एण्ड ट्रॉमा सेंटर आलुमिल डीडीयू नगर स्थित जो पिछले 15वर्षों जन मानस की सेवा में समर्पित है जिसमे एक नया अध्याय जुड़ गया हैआई.सी.यू.डायलिसिस सेन्टर जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल स्थानीय विधायक डीडीयू द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि डा.के.एन० पाण्डेय जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा,मनीष पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी, अम्बरीश सिंह’भोला’ मण्डल प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी,अनिल गुप्ता (गुड्डू) क्षेत्रीय संयोजक काशी क्षेत्र,संतोष यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा,डा.ओ.पी.सिंह प्रदेश प्रवक्ता नीमा,सतीश जिंदल समाजसेवी,राणा प्रताप सिंह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि पृथ्वी पर चिकित्सक भगवान स्वरूप है और जिस प्रकार से डा. ए.के.सिंह ने हास्पिटल को आधुनिक तकनीक से लैस किया है उसके लिए उन्हे मै शाधुवाद देता हूं,अब डीडीयू नगर से किसी रोगी को आधुनिक तकनीक के लिए दूसरे शहर में जाने की जरुरत नहीं होगी।
इस अवसर पर उपस्थित तमाम डाक्टरों ,अतिथियों, समाज सेवीयो,और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का साथ ही पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में हास्पिटल के समस्त कर्मचारियो और उनके सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन युवा कवि सुरेश कुमार अकेला और धन्यवाद ज्ञापन डा. ए.के.सिंह ने किया।