राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती पुलिस लाइन में मनाई गई।
चन्दौली ब्यूरो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सलामी के उपरांत उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धां सुमन अर्पित किया गया तथा सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने,उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।