नाजायज नौ किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात आठ के पश्चिमी छोर स्थित स्टेशन बोर्ड पट्टिका के पास से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।तलाशी में उसके पास रखे बैग से 9 किग्रा दो सौ ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।
त्योहारों को देखते हुए और मादक पदार्थों की तस्करी और तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। गुरुवार की रात टीम जांच अभियान में जुटी थी।जांच करते हुए टीम प्लेटफार्म संख्या सात आठ के पश्चिमी छोर की ओर बढ़ रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति सुरक्षा तंत्र को देखकर इधर उधर हटने बढ़ने लगा।शक होने पर जब रोक कर उससे पूछा गया तो उसने अपना नाम गिरजा नंदन कुशवाहा पुत्र सूरज कुशवाहा निवासी करारागंज जिला छतरपुर मध्यप्रदेश बताया।जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें नौ किलो दो सौ ग्राम गांजा मिला।बरामद गांजे की कीमत 62 हजार बताया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उड़ीसा से गांजा के जाकर दिल्ली में ऊंचे दामों में बेचता है।इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई किया गया है।