*बीजपुर पुलिस व सीआईएसएफ जवानों ने एकता दिवस पर संयुक्त रूप से किया मार्चपास्ट,दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश*
बीजपुर/सोनभद्र। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता हेतु शपथ ग्रहण किया गया। तत्पश्चात स्वागत द्वार एनटीपीसी बीजपुर से सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रुप से बीजपुर बाजार में मार्च पास्ट किया गया। स्वागत द्वार से बीजपुर बाजार ,पुनर्वास होते हुए थाना परिसर में मार्चपास्ट का समापन किया गया।