अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक गम्भीर, ट्रामा सेंटर जाते समय हुई मौत।
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )
थाना क्षेत्र के पगिया गांव जाने वाली सड़क पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसकी आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद ट्रामा सेंटर जा रहे थे परंतु रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जी (24) वर्ष पुत्र प्रीतम पटेल निवासी भरकवाह साइकिल से पगिया गांव किसी काम से गया था । वहां से घर वापस होते समय तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन उसे निजी अस्पताल में दिखाया जहां डॉक्टरों रेफर कर दिया।परिजन उसे रात में ही ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे परंतु मृतक राम जी रास्ते में दम तोड़ दिया।साथ जा रहे परिजन ने घर वालो को सूचना दी।घर वाले रात में निकल गए और मृतक को घर न लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।करमा एस आई रुपेश सिंह ने सेल फोन पर बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त नहीं है। परिजनों ने बताया कि मृतक राम जी घोरावल से आईटीआई कर रहा था और सी,आई,एस,एफ में भर्ती होने के लिए आवेदन भी किया था। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक भाइयों में बड़ा था।