*आर एस एस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर हुआ बाल मेले का आयोजन*
बीजपुर/सोनभद्र। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस (बाल दिवस) के अवसर पर सोमवार को आर एस एस पब्लिक स्कूल बीजपुर में बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि युवा पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश सोनभद्र के पत्रकार जिला अध्यक्ष विजय पटेल एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर ओ पी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस दौरान बच्चों द्वारा बाल मेले में विभिन्न प्रकार के लाजवाब व्यंजनों की दुकान लगाया गया विद्यालय के बच्चों तथा अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया तथा अभिभावकों द्वारा बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।मुख्य अतिथि विजय पटेल ने बच्चों द्वारा लगाए गए दुकानों का निरीक्षण किया तथा उनके प्रयासों की खूब सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकाएँ ,बच्चे तथा अविभावक मौजूद रहे।