पिकप के धक्के से बाइक सवार अधेड़ की मौत।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप गुरुवार को एक पिकप के धक्के से बाइक सवार छैलू प्रसाद पुत्र फेकू प्रसाद (50) निवासी H 26/31 KCI कालोनी रेनुकूट की मौत हो गयी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुची डायल 112 नंबर पुलिस तत्काल गंभीर रूप से घायल छैलू प्रसाद को लेकर म्योरपुर सीएचसी लेकर आई जहाँ उसकी मौत हो गयी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को छैलू प्रसाद बाइक से किसी कार्य हेतु म्योरपुर की तरफ आ रहे थे कि रेनुकूट की तरफ जा रही पिकप ने धक्का मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।उधर धक्का मारकर भाग रही पिकप को पुलिस पकड़कर थाने ले आई है।पुलिस आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई थी।