Friday, August 29, 2025

गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन किया गया विशाल भंडारा 

गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन किया गया विशाल भंडारा

कसया कला गांव में गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा के अंतिम दिन दीप महायज्ञ आयोजित।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत कसया कला गांव के जेएसपी महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय 09 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम प्रज्ञा पुराण के अंतिम दिन दीक्षा संस्कार एवम हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओ का ताता लगा रहा ।शांतिकुंज से आई विद्वत् टोली एवम कथावाचक गौरीश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत दीक्षा संस्कार एवम हवन पूजन का कार्य संपन्न कराया। महायज्ञ के अंतिम दिन विशाल भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। महायज्ञ के मुख्य यजमान डा प्रसन्न पटेल के साथ चिंतामणि मिश्र, विजय पटेल,संजय सिंह,शशिकांत मिश्र,रमेश मौर्य, राजेश मिश्र,अभिमन्यु सिंह,जोखन सिंह, राधेश्यम सिंह,राम ललित सिंह, राजेश यादव द्वारा विशेष सहयोग किया गया । महायज्ञ में पधारे विद्वान कथावाचक गौरीश पांडेय द्वारा पांच दिवसीय प्रवचन में संस्कारों एवम पूजा पाठ यज्ञ के महत्व पर चर्चा की गई। यज्ञ के मुख्य संरक्षक बासुदेव यादव सहयोगी वंश नारायण मौर्य, लालता प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा हवन पूजन, संस्कार कार्यक्रम में विशेष योगदान किया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir