Friday, August 29, 2025

आज है पुरुष दिवस पुरुषों ने मांग की पुरुष आयोग की

पुरूष दिवस के अवसर पुरूष आयोग बनाने की मांग अधिवक्ताओं, साहित्यिक रचनाकारों, कलाकारों ने

उठाया, चंदौली के अधिवक्ताओं

से मिलकर महिलाओं द्वारा बेगुनाह पुरूषों के उत्पीड़न

पर रोक लगाने की वक्ताओं

ने जन संपर्क कर किया आह्वान

चंदौली जिला मुख्यालय पर

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट, प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/ महासचिव- नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुरूष दिवस के अवसर पर विशेष रूप से अधिवक्ताओं, साहित्यिक रचनाकारों, कलाकारों से मिलकर

महिलाओं द्वारा निर्दोष पुरूषों को

फर्जी ढंग से प्रताड़ना से नारकीय

जीवन जीने वाले लोगों के हितार्थ

एकजुट होकर एक स्वर में आवाज बुलंद करने के लिए रणनीति तय करने का आह्वान

किया गया।

उक्त अवसर पर कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि धर्म पत्नी को अर्धांगिनी माना गया है। लेकिन वो अपने अर्धांगिनी के हक से अलग हटकर बेखौफ पूर्णागिनी बनकर पुरूषों को शून्य बनाने में लगी हैं।जो सरासर ग़लत है।हम सब लोग भी अबला संबोधन करके सबलाओं का साथ देकर सरासर अन्याय कर रहे हैं।इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर न्याय संगत पहल करने की जरूरत है।

उक्त अवसर पर विजय कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, संतोष कुमार चतुर्वेदी, अतुल कुमार कन्नौजिया एडवोकेट, शाहनवाज आलम एडवोकेट,रसीद अंसारी एडवोकेट सहित अनेकों लोगों ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir