विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
धरसड़ा घोरावल स्थित एस आर इंटर कालेज पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।बुधवार को कालेज परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में दर्जनों छात्रों नेउ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी में वायु के प्रभाव,प्रदूषण नियंत्रक,सोलर व्यवस्था से सिंचाई,देशी वैक्यूम क्लीनर,गोबर से गैस और उससे ऊर्जा का प्रदर्शन,आदर्श गांव का आदर्श घर आदि का प्रदर्शन प्रदर्शनी में किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कालेज के विज्ञान के अध्यापक संतोष कुमार और विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्रीन फील्ड ट्रस्ट आफ भारत के प्रबंध निदेशक अनुराग पांडेय मौजूद रहे।छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता आज के समय की मांग है।आज के समय में विज्ञान ने पूरे विश्व की दिशा ही बदलकर नए रूप में दिख रही है।छात्रों को नए अविष्कारों के अध्ययन करने के साथ ही कुछ नया करने की जरूरत है।विशिष्ट अतिथि अनुराग पांडेय ने छात्रों को अपने लक्ष्य के निर्धारण के प्रति सजग रहने को कहा।बताया कि छात्रों को अपने लक्ष्य को जीना पड़ता है तब जाकर सफलता मिलती है।जितना जल्द छात्र अपना उद्देश्य तय कर ले उतना ही लक्ष्य सरल हो जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गोस्वामी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल रहे।