Friday, August 29, 2025

प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने आशीष चौरसिया पर किया था कुल्हाड़ी से हमला, हमलावर गिरफ्तार सोनभद्र

प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने आशीष चौरसिया पर किया था कुल्हाड़ी से हमला, हमलावर गिरफ्तार
सोनभद्र

बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंजानी टोला बखरीहवा में शनिवार की देर रात प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने आशीष चौरसिया पर जान लेवा हमला करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार की अलसुबह मुखबिर की सूचना पर बखरीहवा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया दोनो अभियुक्त बस पकड़ कर कहीं भागने की फिराक में सुबह बस स्टैंड पर पहुँचे थे। आरोपियों की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मील गयी है। गिरफ्तार अजय मौर्या पुत्र प्रमोद कुमार मौर्या तथा प्रमोद कुमार मौर्या पुत्र निर्मल मौर्या दोनो पिता पुत्र निवासी बखरीहवा इंजानी थाना बीजपुर ने पुलिस को पूँछताछ में बताया कि अजय मौर्या आशीष चौरसिया की बहन से बात चीत किया करता था जो आशीष को नागवार लगती थी। इसके अलावा पहले की कुछ पुरानी रंजिश भी चली आ रही थी इसी बात से खफा हो कर दोनो पिता पुत्र ने योजना बद्ध तरीके से शनिवार रात चौरसिया के मकान की छत पर चढ़ कर लगभग एक बजे कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने रविवार को ही मामले में धारा 307/325/506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, मय हमराह हे. का. सुबाष चंद यादव, सरकारी वाहन चालक का. सुधाकर यादव शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir