Friday, August 29, 2025

जिला स्तरीय दो दिवसीय नन्ही कली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोज

जिला स्तरीय दो दिवसीय नन्ही कली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोज

रोहनिया। जगतपुर में नंदी फाउंडेशन प्रोजेक्ट नन्ही कली की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल का आयोजन किया गया जिसमें 120 नन्ही कलियों ने भाग लिया । ये नन्ही कलियों का पहले गांव स्तर पर खेल करवाया गया जिसमें 2240 नन्ही कलियों ने भाग लिया प्रोजेक्ट नन्हीं कलि में 2 घंटे शिक्षा दी जाती हैं इसके अलावा खेलकूद में भी नन्ही कलियों को आगे बढ़ाया जा रहा है जैसे कि वह अपना भविष्य खेलकूद में भी बना सके इस खेल की शिक्षा को नंदी स्पोर्ट स्टार ऐप द्वारा दिया जाता है जिसमें खेल को वीडियो द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से जानकारी दी जाती है । जिसका श्रेय हमारी स्पोर्ट्स डायरेक्टर लीजा मैम को दिया जाता है इस तरीके से हमारा दो दिवसीय खेल कार्यक्रम 2- 3 दिसंबर को जगतपुर में आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुहासिनी पामू, और जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राम रहे जिन्होंने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम संचालन रुचि उपाध्याय द्वारा किया गया कार्यक्रम में नन्ही कली के नृत्य और करतब की सुंदर प्रस्तुति दी इसी तरह कार्यक्रम में एडमिन स्मृति जायसवाल, खुशबू, बंदना महिमा ने अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir