गरीबो में कम्बल व फल का वितरण कर समाजसेवी ने मनाया बेटे का जन्मदिन लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसा दी ध्रुव को जन्मदिन की बधाई
up 18 न्यूज़ शुभम शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी:रोहनिया/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के भदवर गाँव निवासी युवा समाजसेवी अक्षय सिंह उर्फ मोंटी ने अपने बेटे का जन्मदिन इस तरह मनाया की वह यादगार रहे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बढ़ते ढंड को देखते हुए युवा समाजसेवी अपने बेटे ध्रुव सिंह के नौ वे जन्मदिन पर संकट मोचन मंदिर पर दो सौ कम्बल सहित पास पड़ोस के दर्जनो गाँवो से आये हुए करीब दो-तीन सौ गरीब असहायो वृद्ध महिला पुरुषों में कम्बल व फल का वितरण कर बेटे के जन्म दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया।ज्ञात हो कि जन्मदिन के पूर्व अखंड रामायण राम चरित मानस का पाठ का आयोजन किया गया पूर्णाहुति मंगलवार जन्मदिन के दिन हुआ जिसके पश्चात हजारों लोगों ने अलग अलग ब्यनजनों खाना ग्रहण किया साथ ही पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम जागरण भी किया गया।इस अवसर पर अवध नारायण सिंह,ब्रह्मदेव सिंह,ग्राम प्रधान भदवर महेश सिंह छुन्ना,युवा समाजसेवी अभिषेक दुबे उर्फ शिवम दुबे सहित समस्त सिंह परिवार आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।*