युवा समाजसेवी चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
घोरावल सोनभद्र
जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के ग्राम महुआंव पाण्डेय मे चल रहे स्व. जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये पहले मुकाबले मे कतरन की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों मे मिझून को 124 रन का लक्ष्य दिया। जवाब मे बैटिंग करते हुए मिझुन की टीम 82 रन ही बना पायी। कतरन की टीम की ओर से नीरज यादव ने 44 रन और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच बड़गावा और कतरन के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए कतरन की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों मे 91 रन बनायी। जवाब मे बड़गावा की टीम 8 ओवरों मे 92 रन बना कर मैच जीत लिया।आखिरी ओवर मे 24 रन चाहिए था,मानिंद मिश्रा ने 4 छक्के लगा कर अपनी टीम को जीत दिलाने मे सफल रहे।मानिंद मिश्रा ने 54 रन और 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। इस कार्यक्रम को युवा समाजसेवी प्रखर वक्ता चंद्र शेखर पाण्डेय द्वारा अपने माता जी की स्मृति में कराया जा रहा है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को अनेकों तरह के पुरस्कार से उनके विधाओं के अनुसार कमेटी व मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा दिया जाता है।
इस अवसर पर गावं के सम्मानित सदस्य कामेश्वर धर द्विवेदी,बागेश्वरी धर,रामजी धर,विवेक धर,जगदीश शर्मा व आम जनमानस के साथ कमेटी के लोग मौजूद रहे।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report