Friday, August 29, 2025

काठदेवरी व मड़िहान की टीम हुई विज‌ई

काठदेवरी व मड़िहान की टीम हुई विज‌ई
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल सोनभद्र
स्वर्गीय जमवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता महुआंव पाण्डेय में शनिवार को पहला मुकाबला भगाही और काठदेवरी के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए काठदेवरी की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों मे 69 रन बनाया ।और भगाही को 70 रन का लक्ष्य दिया।जवाब में भगाही की टीम मात्र 63 रन ही बना पायी‌ इस प्रकार काठदेवरी की टीम ने यह मुकाबला 6 रनो से जीत लिया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच अविनाश रहे जिन्होंने 12 रन बनाकर 2 विकेट लिया।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला मड़िहान और तिलौली के बीच खेला गया। जिसमे मड़िहान ने टॉस जीतकर तिलौली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलौली ने 59 रन बनाये और 60 रन का लक्ष्य दिया। जवाब मे बैटिंग करती हुई मड़िहान की टीम ने 7 ओवर 1 गेंद से मैच जीतने मे सफल हुए।मैच के मैन ऑफ द मैच अक्षय कुमार रहे जिन्होंने 20 रन बनाये।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पाण्डेय,बागेश्वरी धर द्विवेदी संरक्षक सुरेश धर द्विवेदी,नारायण धर द्विवेदी,गोविंद धर द्विवेदी,प्रेमनाथ त्रिपाठी,जगदीश शर्मा आदि गाँव के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir