Friday, August 29, 2025

संदिग्ध अवस्था में सुकृत के जंगल में लटकता मिला आरपीएफ के जवान का शव, सुकृत पुलिस जांच में जुटी रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

संदिग्ध अवस्था में सुकृत के जंगल में लटकता मिला आरपीएफ के जवान का शव, सुकृत पुलिस जांच में जुटी

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

 

चंदौली जनपद निवासी मनोज कुमार सिंह आरपीएफ जवान चोपन थाने पर था तैनात

विगत दिवस शनिवार की सुबह 8:00 बजे के आसपास मनोज कुमार अपने घर शादी से वापस जा रहा था तैनाती थाना चोपन

समय से चोपन थाना न पहुंचने पर आरपीएफ चोपन पुलिस ने घर से साधा संपर्क, थाना न पहुंचने की सूचना पर परिजनों में मचा हड़कंप

मनोज कुमार से सायं 4:00 बजे के आस पास घरवालों से हुई थी वार्ता, इसके बाद मोबाइल फोन हुआ बंद

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस रिपोर्टिंग चौकी सुकृत अंतर्गत बैजू बाबा मंदिर के पास सुकृत में आरपीएफ के जवान का शव पेड़ से लटकता मिला। शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना वन विभाग की पुलिस स्थानी पुलिस चौकी को देने ही जा रही थी, तब तक खोजते हुए परिजन भी आ गए। परिजनों की सूचना पर सुकृत पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सिंह 32 वर्ष पुत्र जिलेदार यादव निवासी भास्कर पुर थाना – बबुरी, जनपद- चंदौली का रहने वाला है। मनोज कुमार आरपीएफ पुलिस थाना चोपन में तैनात था। बताया जा रहा है कि मनोज अपने घर शादी में छुट्टी गया था। शादी कार्यक्रम संपन्न कराकर कल ही दिन शनिवार कि सुबह 8:00 बजे करीब घर से चोपन थाने को रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि मनोज की बुआ का घर करवनियां पढ़ता था। जहां जाकर भोजन कर एक बजे दिन में काले बाइक द्वारा करवनियां से चोपन ड्यूटी के लिए निकला था।

परंतु समय से ड्यूटी नहीं पहुंचने पर आरपीएफ पुलिस चोपन ने घर से फोन से संपर्क साधा। चोपन आरपीएफ पुलिस से वार्ता होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस की सूचना के बाद घरवाले मनोज को खोजने निकल पड़े। खोजते खोजते सुकृत बैजू बाबा मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि वहां पर इकट्ठे लोगों की बात सुनकर परिजन मौके पर जाकर देखा तो एक पेड़ के सहारे लटकता हुआ शव मनोज का ही था। इस पर रोते बिलखते परिजन कोतवाली पुलिस की चौकी सुकृत पहुंच कर घटना की सूचना दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर तत्काल पहुंचकर देखा कि एक पेड़ से गमछे के सहारे मनोज का शव लटक रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों व मनोज के बुआ के परिवार से संपर्क साधकर मामले के जांच में जुट गई है । पुलिस अभी तक यह नहीं समझ पा रही है कि आखिर मनोज के साथ इस तरह का हरकत किसने किया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। इस पर चौकी प्रभारी सुकृत ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir