नवजात शिशु का शव मिलने मचा हड़कम।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी ग्राम पंचायत के पोखरे में नवजात शिशु का मिला शव,शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।शिशु के
शव मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल ।क्षेत्र में नवजात शिशु को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही थी।आखिर ममता को शर्मासर करने वाली कौन समझ से परे है।चर्चा की मानें तो
ऐसे नवजात शिशु मिलने की शिलशिला में हॉस्पिटलों और आशाओं की भी भूमिका संदिग्ध
है।चंद रुपयों के लालच में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।
इस सम्बंध में जानकारी सीएमओ से ली गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा हमारे कोई संज्ञान में नही है।