Friday, August 29, 2025

स्कुटी के चपेट में आने से युवक घायल

स्कुटी के चपेट में आने से युवक घायल

करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)

करमा बाजार किसी काम से आये घर वापस जा रहे चन्द्र भूषण पाण्डेय पूत्र राजपति पाण्डेय उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सिरसिया जेठी सोमवार रात लगभग 10 बजे अज्ञात स्कुटी के चपेट में आनें से घायल हो गये अगल बगल के लोगों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दिये व फौरन केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिये ले गये मौके पर पहुची पुलिस ने बताया कि स्थिति सामान्य है वही स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर सुनील ने बताया कि घायल कि स्थिति बिल्कुल ठीक है स्कुटी किसकी थी खबर लिखे जाने तक जानकारी नही हो पायी

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir