Friday, August 29, 2025

सुभाषपार्क से चकिया त्रिमुहानी तक उपरिगामी पुल का निर्माण अविलम्ब कराए जाने की मांग।

सुभाषपार्क से चकिया त्रिमुहानी तक उपरिगामी पुल का निर्माण अविलम्ब कराए जाने की मांग।

 

 

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर बिधायक रमेश जायसवाल अपने विधानसभा के जनहित में 15 सूत्रीय मांग क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके आवास पर मिलकर और अविलम्ब कार्य पूर्व कराने हेतु आग्रह किया,माननीय मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया।साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं के व्यक्तिगत कार्यों हेतु लिखित रूप से उनसे निवेदन किया जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार किया और पूर्ण कराने का भरोषा दिलाया, उक्त गोष्ठी में पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 

1-सुभाषपार्क से चकिया तिराहा तक उपरिगामी पुल का निर्माण अविलम्ब कराए जाने की मांग।

 

2-मुगलसराय कोतवाली व विधानसभा का नाम बदलकर प0 दीनदयाल उ0नगर करने की मांग।

 

3-अपने विधानसभा में 33 लघु- सेतु निर्माण की मांग।

 

4-छितमपुर(रेलवे क्रासिंग) से रामनगर पंचवटी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए बनाए गए “एस्टीमेट”की स्वीकृत कर पूर्ण करने की मांग।

 

5-लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाए गए नए एस0आर0 की सड़को की स्वीकृति कर पूर्व कराने की मांग।

 

6-चन्दौली में रोडवेज बस स्टैंड हेतु तत्काल शिलान्यास व निर्माण पूर्व कराने की मांग।

 

7-सिंहीताली रेलवे क्रासिंग से भुजहुआ संपर्क मार्ग।

 

8-एन0एच0-7 से टेंगरा ताहिरपुर गोपालपुर मार्ग।

 

9-टेंगरामोढ जीवनाथपुर से पटनवा संपर्क मार्ग।

 

10-बौरी गौरी बायपास से बिलारीडीह मार्ग।

 

11-कमलापति राजकीय महाविद्यालय में साइंस/कामर्स की पढ़ाई प्रारंभ कराने की मांग।

 

12-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बबुरी को तत्काल चालू कराने की मांग।

 

13-बबुरी को विकासखंड बनाने की चल रही कार्यवाही को तिब्रता से पूर्णकर विकासखंड अविलंब बनाने की मांग।

 

14-अपने विधानसभा में किसानों के धान क्रयदारी के लिए प्रस्तावित अन्य क्रय केंद्र खोलने की मांग।

 

15-विधानसभा में सभी प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प सहित स्मार्ट क्लास बयाने जाने की मांग।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir