Friday, August 29, 2025

राजातालाब तहसील बार के अध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा पत्रक अधिवक्ता विश्रामालय का निर्माण कराने की किया मांग

आशीष मोदनवाल पत्रकार की रिपोर्ट

राजातालाब तहसील बार के अध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा पत्रक

अधिवक्ता विश्रामालय का निर्माण कराने की किया मांग

रोहनिया- जिस अधिवक्ता हित का संकल्प लेकर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था, उसे अब अंजाम तक पहुंचाने की कवायद भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित राजातालाब तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन निर्मित कराने के लिये नवनिर्वाचित अध्यक्ष जैलेंद्र राय ने भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को पत्रक देकर उनसे अधिवक्ता विश्रामालय का परिसर में निर्माण कराने की मांग किया है।भाजपा जिलाध्यक्ष को दिए पत्रक में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित तहसील राजातालाब के अंतर्गत कुल 436 राजस्व ग्रमा आते हैं एवं तहसील परिसर में ही उपजिलाधिकारी, तहसीलदार राजातालाब, तहसीलदार न्यायिक राजातालाब, नायब तहसीलदार कसवार राजा, नायब तहसीलदार आराजीलाइन्स , नायव तहसीलदार सेवापुरी एवं अर पुलिस आयुक्त सदर राजातालाब, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का कार्यालय एवं न्यायालय भी है। जिसके कारण यहां लगभग 400 से अधिक अधिवक्तागण नियमित रूप से वकालत करने तहसील परिसर राजातालाब आते हैं, लेकिन तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिये विश्रामालय चैम्बर नहीं हैं। जिसके कारण अधिवक्तागण व वादीगण को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि शासन द्वारा निर्धारित मानक के तहत प्रत्येक तहसील परिसर में अधिवक्ता विश्रामालय का निर्माण कराया गया है लेकिन तहसील परिसर राजातालाब में आज तक अधिवक्ता विश्रामालय का निर्माण नहीं कराया गया।तहसील राजातालाब के अध्यक्ष जैलेंद्र राय ने जिलाध्यक्ष भाजपा से मांग किया कि उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए और अधिवक्ताओं व वादकारियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए तहसील परिसर राजातालाब में जल्द से जल्द अधिवक्ता विश्रामालय निर्मित कराया जाय जिससे अधिवक्ताओं व वादकारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल यादव, आलोक सिंह, सुरेंद्र कुमार समेत कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir