हाईवे पर अज्ञात वाहन से कुचलकर विक्षिप्त महिला की हुई मौत
रोहनिया- राजातालाब पुलिस चौकी क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित तहसील के पास में राजातालाब से मोहनसराय के तरफ जाने वाली हाईवे रोड पर बुधवार की भोर में लगभग 4 बजे में किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर लगभग 50 वर्षीय उम्र की एक विक्षिप्त महिला की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रामचंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह महिला अर्ध विक्षिप्त थी जो विगत कई दिनों से इधर उधर घूम रही थी।