वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर बीती रात एक बजे फूलपुर जाल्हूपुर निवासी सुमन देवी पत्नी अनुप कुमार प्रसव वेदना से भर्ती हुईं।सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर नार्मल डिलवरी से एक विचित्र बच्चा पैदा हुआ। बच्चा पैदा कराने वाली नर्स मानती देवी ने बताया कि बच्चे को आठ आँख, आठ मुँह व आठ नाक थे ।पैदा होने के दस मिनट बाद ही बच्चा मर गया।
विचित्र बच्चे के जन्म लेने की खबर सुनते ही देखने वालों का स्वास्थ्य केंद्र पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गया। प्रकृति क्या और कैसे कैसे खेल खेलती है उक्त बातों को लेकर क्षेत्र में चर्चा होता रहा।