राहुल जी के पास पहुंचने से गौरवान्वित हूं: अजीत कुमार तिवार
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र।जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पीसीसी सदस्य राजेश द्विवेदी के निर्देशन में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजीत कुमार तिवारी बीते दिनों दिल्ली से यूपी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रवेश करने पर यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी को सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा में विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय को प्रमुखता से उनके समक्ष रखा तथा उन्हें यह भी अवगत कराया कि जिस सोनभद्र को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ‘स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया’ कहा करते थे और जहाँ कई पब्लिक सेक्टर कंपनी तथा रिहंद बाँध की स्थापना कराया आज वहाँ का अधिकांश युवा बेरोजगार है और आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस की सरकार जाने के बाद सोनभद्र का विकास रुक सा गया है। श्री तिवारी ने यह भी बताया कि राहुल जी से मुलाकात करने का वह ऐतिहासिक और रोमांटिक क्षण वे जिंदगी भर नहीं भूल सकेंगे और ताउम्र तिरंगे मन साथियों के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का काम और ऊर्जा के साथ करते रहेंगे।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report