‘काली काली अँखिया’ में डूबेंगे नवोदित : अभिनेता अरविन्द चौधरी
भोजपुरी सिनेमा लगातार अपनी उच्चाई को प्रदान कर रहा है। नित्य कहीं न कहीं एक से बढ के एक सिनेमा बन रहे हैं। इसी कड़ी में नवोदित अभिनेता और थिएटर कलाकार अरविन्द चौधरी अपनी दुसरी फिल्म काली काली आँखिया लेकर आ रहे हैं जिसका पोस्टर आज बुलंदशहर यूपी में लंच किया गया। इससे पहले इनकी पहली फिल्म मैडम थानेदार की शूटिंग जोरशोर से यूपी के विभिन्न लोकेशन पर जारी है।
काली काली अँखिया फिल्म के निर्देशक यश राठी हैं व निर्माता जोगेन्द्र सिंह व डाॅ० चन्द्रमोहन झा हैं। जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में बहुत अच्छा काम हो रहा है। ऐसे में हमने भी निर्णय लिया की भोजपुरी में अच्छी सिनेमा बनाकर लोगों को मनोरंजन प्रदान करें। वहीं डाॅ० चन्द्रमोहन झा ने बताया कि सिनेमा समाज का आईना होता है। जो समाज में होता है वो दिखाया जाता है और कभी कभी जो सिनेमा दिखाता है वैसा समाज अनुसरण करता है। हम वैसी ही सिनेमा लेकर आ रहे हैं। अभिनेता अरविन्द चौधरी ने कहा कि यह एक बेहद रोमांटिक और सस्पेंस भरी फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आएगी। यह मेरी दुसरी फिल्म है जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ। इस फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करुं तो मुख्य अभिनेत्री के रुप में मशहुर रैम्प माॅडल तान्या सहगल, दुसरे अभिनेता प्रितम ओझा व खलनायक की भूमिका में अभिषेक भोजपुरिया हैं। अन्य कलाकरों में कृष्ण यदुवंशी, यश राठी, गौरव सिंह, एकता गुप्ता, नेहा चौधरी, प्रकाश, हिमांशु, महेश व्हाइट, भूपेन्द्र ठाकुर, आदि हैं। इस फिल्म के डीओपी सुमित मित्तल व मोनू हैं। टी-सिरिज के इडिटर सुमित मित्तल इस फिल्म का इडिटिंग करेंगे। इसके मीडिया प्रभारी अंकित जाॅनपुरिया हैं।
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या