अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार दो युवकों में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
बी ए की परीक्षा में शामिल होने किरबिल जा रहे थे दोनों युवक
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के म्योरपुर- बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा मोड़ के पास एक एक मोटरसाइकिल से दो युवक परीक्षा देने जा रहे थे तो तभी अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार अनुज कुमार पुत्र रामनारायण (23) निवासी बभनी की मौत हो गयी। जबकि पोखरा निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज हेतु म्योरपुर सीएससी ले जाया गया जहां अजय कुमार को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों द्वारा तत्काल वाराणसी लेकर रवाना हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल से बी ए की परीक्षा देने किरबिल जा रहे थे। कि नधिरा मोड़ के पास आते ही तेज रफ्तार से आ रहे किसी ट्रक ने धक्का मारते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही आनन-फानन में परिजनों ने घायलों को लेकर लेकर तत्काल उन्हें लेकर म्योरपुर सीएचसी पहुंचे। जहाँ चिकित्सको ने अनुज कुमार को मृत घोषित कर दिया।तथा दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा गया। तथा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report