Friday, August 29, 2025

घोरावल ब्लाक में कोल डीह ग्राम सभा के धौरा कुंड में हुए बोरिंग पर माचिस का तिल्ली मारने पर आग लगने की चर्चा जोरों पर-

घोरावल ब्लाक में कोल डीह ग्राम सभा के धौरा कुंड में हुए बोरिंग पर माचिस का तिल्ली मारने पर आग लगने की चर्चा जोरों पर-

ग्राम प्रधान द्वारा डायल 112, व जिलाधिकारी सोनभद्र को, वीडियो प्रेषित कर, किया जा चुका है सूचित,

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

घोरावल ब्लाक में कोल डीह ग्राम सभा के धौरा कुंड गांव में मंगरु यादव अपने जमीन में 3 जनवरी 2023 को, सिंचाई हेतु 6 इंच का निजी बोर कराया था, बोरिंग के बाद बोर में पड़े पाइप के ऊपरी हिस्से को, बोरे से ढक दिया था, इसके बाद उसमें समरसेबल डालने की तैयारी चल रही थी। तब तक गैस की गंध आने लगी, इस पर लोगों ने माचिस की तीली जलाकर जैसे ही बोर पर बधे बोरे पर फेंका, तिल्ली पड़ते ही आग धू-धू कर जलने लगा, व ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी, वैसे यह घटना बच्चों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस सूचना के बाद ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर एक बार फिर माचिस की तिल्ली जलाकर स्वयं देखना चाहा, माचिस की तिल्ली बोर पर पड़ते ही बधा बोरा धू-धू कर, जलने के साथ ही ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। यह क्रिया कई बार कई लोगों द्वारा देखा गया। इसका 6 जनवरी 2023 को वीडियो बनाकर ग्राम प्रधान हृदय नारायण चौरसिया द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र व पीआरबी पुलिस प्रशासन को भेजा जा चुका है। इस तरह की सूचना पाते ही, पीआरबी पुलिस द्वारा तुरंत स्थलीय निरीक्षण किया गया। किसान मंगरु यादव के अनुसार तहसीलदार द्वारा आज अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, व पुलिस प्रशासन के लोगों को, स्थलीय निरीक्षण हेतु भेजा था। तहसीलदार के अधीनस्थ अधिकारी,व कर्मचारी स्थलीय निरीक्षण के बाद, फिर हाल बोर में मोटर डालने से यह कहकर किसान को रोक दिया है कि, इसकी जांच विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा, तब तक आप बोर में मोटर नहीं डालेंगें।इसके बाद किसान की चिंता बढ़ गई है कि खेतों में सिचाई कैसे करूंगा,

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir