अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर आरपी सिंह डाक्टर लोकपति सिंह को किया सम्मानित
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के आह्वान पर शहर चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग के सददाम हुसैन व प्रदेश सचिव सेराज हुसैन के नेतृत्व मे प्रियंका गाँधी के जन्मदिन पर महिला चिकित्सकों, चिकित्सा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. पंचशील हॉस्पिटल के चिकित्सकों, प्रबन्धक पवित्र मौर्य, नेशनल हॉस्पिटल प्रबन्धक , डॉक्टर लोकपति सिंह डॉक्टर आरपी सिंह समेत कई अन्य चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सेराज हुसैन पूर्व पीसीसी सदस्य हाजी नूरुद्दीन खान , महिला जिला अध्यक्ष उषा चौबे, , कन्हैया पांडे, लवकुश प्रसाद केशरी, अमान खान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे। इस मौके पर डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरानी पार्टी है यह पार्टी सब को लेकर एक साथ चलने वाली पार्टी यह जो कार्य है सराहनीय कार्य है