साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई पर 04 व्यक्तियों के बैक खाते से धोखाधड़ी किये गये हजारों रुपए पुलिस ने कराया वापस-
सोनभद्र-
शिकायतकर्ता राकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी-534 अनपरा कालोनी थाना अनपरा के खाते मे कुल- 10,269 रुपये, शिकायतकर्ता मुकेश कुमार निवासी खरौण्डी थाना कोन के खाते में कुल 5,100 रुपये, शिकायतकर्ता सिन्धु कुमारी निवासी-रानीतारा थाना-करमा के खाते में कुल 23,682 रु0 शिकायतकर्ता राजेश सिंह निवासी उरमौरा थाना रॉबर्ट्सगंज के खाते में कुल 70,350 रुपये को फर्जी नम्बर द्वारा कॉल करके धोखाधड़ी कर लिया गया था ।
शिकायतकर्ताओं द्वारा साइबर सेल को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह साइबर सेल को त्वरित कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया था। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक संजीव कुमार यादव, आरक्षी अभिषेक तिवारी, आरक्षी शैलेन्द्र कुमार एवं आरक्षी जितेन्द्र कुमार द्वारा आवेदक के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबिक्विक, पेटीएम कम्पनी, अजियो, कम्पनी एवं बैंक से सम्पर्क कर कुल 109,401 रुपये वापस कराया गया । शिकायतकर्ताओं के गायब किए गए रुपये जैसे ही वापस मिले सभी के चेहरे खिल उठे। इस कार्रवाई पर सभी ने पुलिस का धन्यवाद किया।
Up18news Report by Anand Prakash Tiwari