*निर्भया सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ‘बाबा’ की वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त , पूर्व मध्य रेल, डीडीयू मंडल के साथ मुलाकात।
*
श्री बाबा ने डीडीयू मंडल में महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों पर संतोष व्यक्त किया ।
औपचारिक मुलाकात में बताया कि हाजीपुर जोन के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों का होगा सम्मान।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ” बाबा ” और जेथिन.बी.राज ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ,डीडीयू मंडल की मंगलवार की शाम में हुई मुलाकात बेहद शानदार रही। विदित हो कि निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जुलाई 22 से अगले एक वर्ष तक ” रेलवे सुरक्षा बल सम्मान वर्ष ” मनाया जा रहा है, जिसके निमित्त आरपीएफ और आईआरपीएसएफ अधिकारियों को निर्भया सेना के एक सादे समारोह सम्मानित जायेगा ।
उन्होंने मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर महिला रेल यात्री सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल जवानों और किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की । महिला रेल यात्रियों से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के कामो की प्रशंसा की तथा रेल में महिला यात्रियों के प्रति निर्भया सेना द्वारा किये जा रहे प्रयासों और कार्यो से भी अवगत कराया। विदित हो कि बाबा जी वाराणसी से बिहार की यात्रा पर जाते समय कुछ देर के लिए डीडीयू मंडल में अपना समय दिया।