Friday, August 29, 2025

गवर्मेंट ग्रांट की जमीन पर रातो रात बनाये जा रहे हैं मकान । शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन ।।

गवर्मेंट ग्रांट की जमीन पर रातो रात बनाये जा रहे हैं मकान ।
शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन ।।

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती ग्राम पंचायत टोला नकटू स्थित बैढन मोड़ के पास गवर्मेंट ग्रांट और ग्राम पंचायत बंजर खाते तथा वनभूमि पर रातों रात मकान बनाएं जा रहे हैं।वन समिति के सचिव और अध्यक्ष सहित ग्रामीणों के भारी विरोध पर कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उक्त नम्बर पर निर्माण कार्य से रोक लगा दिया था लेकिन दबंग किस्म के भूमाफिया नियमक़ानून को ताख पर रख रातों रात आधादर्जन जेसीबी मशीन लगाकर आननफानन में पहाड़ व मिट्टी काट कर समतलीकरण कर उसपर मकान और बाउन्ड्री निर्माण कार्य में बेख़ौफ़ होकर लगे हुए है।बताया जाता है कि रकबा नम्बर 286 क नकटू अधौरा के नाम 13 बीघा शामिल खाता है। इसी नम्बर में गवर्मेन्ट ग्रांट के अनुसूचित जनजाति के नाम कुछ पट्टा दिया गया है तो बाकी खाली पड़ी बंजर खाते की जमीन पर ग्राम पंचायत सिरसोती और वनभूमि धारा 20 दर्ज है। इसी नबंर से गवर्मेन्ट ग्रांट की जमीन को महज कुछ रुपये के स्टाम्प पर खरीद बिक्री कर मकान और बाउन्ड्री निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि महकमे के कई अधिकारियों को सबकुछ जानकारी होने के बाद भी 28 फरवरी तक कब्जा की छूट दी गयी है। जिसके कारण तमाम शिकायतों के बाद भी वन महकमा कान में तेल डालें शो रहा है।
विदित हो कि दो दिनों पूर्व मुख्य वन संरक्षक के बीजपुर दौरे पर भी कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायती पर देकर इस अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाने की मांग किया था पर फिर भी किसी अधिकारी के कान पर जू तक नही रेंगी उल्टे और तेजी से निर्माण कार्य चालू कर दिया गया ।
इसबाबत सीडीओ शौरभ गंगवार ने बताया कि यह दुद्धि एसडीएम स्तर का मामला है बात कर जाँच करवाता हूँ।इधर क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष यादव ने कहा कि वहाँ बंजर खाते की जमीन नही बल्कि सुरक्षित वन भूमि और गवर्मेन्ट ग्रांट की जमीन है।

. up18news se vinod Mishra ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir