अक्षयवटत्रिपाठी बालीबाल प्रतियोगिता का अपरपुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर कोहरथा में किया उद्घाटन।
अक्षयवट त्रिपाठी बॉलीबाल प्रतियोगिता प्रदेश में करेगी नाम रोशन-अपरपुलिसअधीक्षक
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
कोहरथा(घोरावल) में अक्षयवट त्रिपाठी वालीबॉल प्रतियोगिता का अपर पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।
उद्घाटन मैच कोहरथा बनाम गुरेठ के बीच खेला गया जिसमें गुरेठ की टीम विजेयी हुई।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि कोहरथा की टीम राष्ट्रीय स्तर तक वालीबॉल मैच खेले और अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबॉल प्रतियोगिता का नाम रोशन हो। विशिष्ट अतिथि के रूप में बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार, एवं अंबरिष सिंह रहे।अति विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी सुभाष ,व शिवकुमार कोल बर्दिया ग्राम प्रधान रहे। विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के धर्म प्रचार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि यह बॉलीबाल प्रतियोगिता हमें सिख देती है कि हम अपने जीवन को आगे बढ़ाये जीससे प्रदेश स्तर पर नाम रोशन कर सके।खिलाड़ी को आपस में धैर्य रखते हुए खेल भावना से खेल खेले जाये।खेल से शारिरिक मानसिक शांति मिलती है। अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबॉल कमेटी के अध्यक्ष आजाद सिंह ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस दौरान कमेटी के संरक्षक रामौतार सिंह, सचिव श्रीपति त्रिपाठी ने भी आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर दीपक शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, शिवसागर, अनुराग त्रिपाठी,पवन, गोलू, राजेश त्रिपाठी, सिताराम, हनुमान प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाठक, इत्यादि समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।