Friday, August 29, 2025

अलग पूर्वांचल राज्य से ही युवाओं का पलायन रुकेगा*

*अलग पूर्वांचल राज्य से ही युवाओं का पलायन रुकेगा* – एड पवन कुमार सिंह सोनभद्र 14 जुलाई 2023 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के तत्वाधान में दिन के 11:30 बजे बढ़ौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काकू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश को अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की रणनीति तय की गई ! राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पूर्वी भाग सबसे पिछडा़ हुआ है, इसकी वजह नागरिको के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी, उचित ग्रामीण शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था न हो पाना, बेलगाम कानून व्यवस्था, कृषि घाटा, बराबर चिंता के प्रमुख कारण रहे है । पूर्वांचल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र है फिर भी पूर्वांचल हमेंशा उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा नजर अंदाज़ होता रहा है। यहाँ के नौजवानों ने माना है की पूर्वी उत्तर प्रदेश का भाग पूर्वांचल में बेरोजगारी की भीड़ पैदा करने वाली, सामाजिक रुप से अनुपयोगी वर्तमान ख़स्ता शिक्षा के व्यवस्था व यहां जर्जर हो चुके मूलभूत आवश्यकताअों की व्यवस्था पूरे ढ़ाँचे और पूर्वांचल को पिछड़ा रखने वाली नीति में आमूलचूल राजनीतिक परिवर्तन लाना जरुरी है, जिससे बेरोजगारों का पलायन रुक सके, अत: इस व्यवस्था को समाप्त करना होगा, इसीलिए आज पूर्वांचल राज्य की मांग की लौ बढ़ती जा रही है ! राष्ट्रीय प्रवक्ता एड अतुल प्रताप पटेल ने कि अलग पूर्वांचल राज्य के मुद्दे को चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ,पवन कुमार सिंह एड, सीमा सिंह व कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक आदि लोग ने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर बराबर आवाज उठाते रहे , फिर क्या था पूर्वांचल राज्य की परिकल्पना जो लोग भूल चुके थे उनमें अपना हक़ पाने की ललक पैदा हो गई, पूर्वांचल राज्य आन्दोलन की लहर पैदा हो गई। पूर्वांचल राज्य पृथक करने की माँग आगे बढ़ती जा रही है अब हर रोज पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा से सैकड़ों लोग दिन-प्रतिदिन जुड़कर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश सचिव नवीन कुमार पांडेय एड ने कहा कि पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा सितंबर माह में गांव गांव जाकर जन पंचायत लगाएगा ! बैठक का संचालन राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल ने किया ! इस अवसर पर राम गोपाल दुबे, मनोज जायसवाल, दीपनारायण पटेल, अशोक कुमार कनौजिया एड, मनीष रंजन एड, संतोष चतुर्वेदी ,विकास त्रिपाठी,शाहनवाज हुसैन, नेतराज पटेल ,पवन कुमार द्विवेदी एडवोकेट, राजकुमार सिंह ,फूल सिंह,आदि लोग उपस्थित थे !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir