Friday, August 29, 2025

मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने खैराही में जताया विरोध

मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने खैराही में जताया विरोध
सोनभद्र।राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार देश में पेट्रोल डीजल में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सोनभद्र के करमा ब्लाक अंतर्गत खैराही मे पेट्रोल पंप के पास प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया।
उक्त अवसर पर काँग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक एवं शहर अध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी ने कहा डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दामो में बेतहासा वृद्धि, अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी,भत्तों में कटौती,खत्म होती नौकरियां,खाद्यपदार्थ मूल्यों के अत्यधिक बोझ तले दबी जनता के साथ न्याय नही हो रहा है। नोटबन्दी के बाद आर्थिक मंदी से लाखों लोगों ने अपनी आय में कमी देखी है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उनपर बेरहमी से प्रहार कर रही है। इस साल अकेले भाजपा सरकार ने कीमतों में 47 बार बढ़ोतरी की और पिछले साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: ₹ 26.79 और ₹ 25.02 की वृद्धि हुई है कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के नागरिकों के साथ खड़ी रही है और वह भाजपा सरकार को लोगों पर और प्रहार नहीं करने देगी। सारे कोरोना प्रोटोकॉल/नियमों का पालन करते हुए, हमारे नेता नियमित रूप से तेल की कीमतों में अनुचित वृद्धि के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसी कड़ी में आज जनपद सोनभद्र में भी प्रदर्शन कर बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से करते है

कर्मा ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष बंशी धर देव पांडेय व पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नामवर सिंघ कुसवाहा ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार अपार मंहगाई दिखा कर उसपर राजनीति कर सत्ता में आई लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा अपनी सरकार,संगठन व कार्यालयों को बनवाने में मस्त है उसे आम जनमानस से कोई लेना देना नही डीजल पेट्रोल, सिलेंडर व खाद्य सामग्री में बेतहासा मूल्य बृद्धि लगातार किया जा रहा जिससे कि आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया अगर विपक्ष इसका विरोध करता तो सत्ता सासन प्रसासन द्वारा मुकदमा लिख कार्यकर्ताओ की आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है जिसे किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा कांग्रेस ने यह देश बनाया है इस देश हम मोदी सरकार के हाथों बर्बाद नही होने देंगे और आमजनमानस से जुड़ी समस्यावो पर आवाज़ निरन्तर बुलन्द होती रहेगी।।
कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष कर्मा के वंशीधर पांडे के नेतृत्व में हुआ
उक्त अवसर पर पूर्व जिला महासचिव गुलाब तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद शास्त्री ब्लॉक उपाध्यक्ष छेदी साह ब्लाक महासचिव महमूद अहमद पापी न्याय पंचायत अध्यक्ष सलाउद्दीन सिरसिया ठाकुर आई न्याय पंचायत अध्यक्ष राम नरेश भारती वह तमाम कांग्रेश जन उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir