दर्दनाक सड़क हादसा: डीसीएम ने बाइक को 10 किमी घसीटा, दो छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
उन्नाव। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सटे उन्नाव जिले के मौरावां कस्बे में दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर एक डीसीएम मोटरसाइकिल को कई किलोमीटर तक घसीटा। 10 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल डीसीएम के नीचे फंसी रही। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार छात्रों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौरावां कस्बे के चौधरी टोला के दो छात्र शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल से हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए नव चेतना इंटर कॉलेज हिलौली जा रहे थे। दोनों छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 15 वर्षीय मृतक छात्र करण चौधरी और 17 वर्षीय अमित कटियार रामादेवी चौरसिया विद्यालय के छात्र थे। मौरावां पुलिस ने ड्राइवर को 10 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा।
UP 18 NEWS से निरज गुप्ता कि पोर्ट