वाराणसी/चोलापुर
थाना प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी द्वारा आज थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत नियारडीह वनस्पति देवी गोमती नदी पर बने पुल जिससे वाराणसी से पतरही वाया जौनपुर होकर जाने वाले सड़क मार्ग पर बने पुल की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है लगभग टूटने के कगार पर है सरिया इत्यादि दिखाई दे रहा है, आज थाना प्रभारी निरीक्षक चोलापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक चंदवक को अवगत कराया गया कि पुल पर भारी वाहनों को इधर से ना आने दे, इस दौरान वाहन चेकिंग उक्त पुल से गुजरने वाले वाहनों को भी यथा आवश्यक निर्देश दिया गया चौकी प्रभारी अजगरा को भारी वाहनों के प्रवेश रोकने हेतु निर्देशित किया गया है।