Friday, August 29, 2025

होली पर हुड़दंग के बीच झडप, शिकायत करने पर जान से मारने की मिली धमकी

होली पर हुड़दंग के बीच झडप, शिकायत करने पर जान से मारने की मिली धमकी

 

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के लाजपत नगर कालोनी में आज होली के हुड़दंग में एक युवक से झड़प हो गयी। झड़प ऐसी हुई कि गाली गलौज तक पहुंच गयी। जिसकी बाद मामला सिगरा थाना पहुंचा। शिकायत दर्ज होने पर आरोपित ने वादी के घर पर मुकदमा उठाने की दी धमकी।

 

मलदहिया, थाना सिगरा निवासी वादी मुकदमा आकाश राज अरोड़ा ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि आज करीब 2: 15 बजे दिन में मेरा भतीजा वंश राज अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा अपने कालोनी में होली खेल रहा था कि मेरी कालोनी लाजपत नगर का रहने वाला हरवेश बग्गा उर्फ इशु बग्गा पुत्र चरनजीत सिंह बग्गा मेरे भतीजे को अनावश्यक गाली-गलौज देने लगा। मेरे भतीजे द्वारा जब उसके गाली-गलौज करने का विरोध किया गया तो उसने माँ बहन की गंदी गंदी गाली देतें हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। मोहल्ले के लोग मौके पर आकर बीच बचाव किये तथा सभी को हटाया बढ़ाया। उस दौरान मेरे भतीजे के मित्र चिराग, इंशात आदि ने देखा। जिसके बाद वादी आकाश ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत दर्ज होने के बाद शाम तकरीबन 8:12 बजे इशु बग्गा मेरे घर के नीचे आया और मुझे बाबी आवाज़ देके बुलाया, टोपी लगाए हुए थे, इस वजह से मैं पहचान नहीं पाया। मैने अपनी बालकनी से जाका तो मैने देखा वो इशु बग्गा ही था। जिन्होनें मुझसे कहा अभी तो गोली सिर्फ हवा में फायर हुई है, मुकदमा वापिस लेलो, नहीं तो तुमको और तुम्हारे बेटे को और जो तुम्हारे भाई मित्र दा ढाबा चलाता है आकाश अरोड़ा को अब तीनों को पार कर जाएगी। अब तुम समझलो मुकदमा वापिस लेना है या मरना है।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir