जल जाँच की महिलाओं ने पानी जाँच करके दिखाया कम्हरियां
(मधुपुर/ सोनभद्र अजय कुमार सिंह UP18 NEWS)
ग्राम पंचायत- कम्हरिया पटवध योजना का सफल निरीक्षण
दिनांक 16/03/2023 को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत भारत सरकार से आये अतिथि ई.ग़ुलाम अहमद बेग एवं ई. डी. एस . वाजवा , जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आईoएसoएo- कंचन जनकल्याण समिति को आवंटित ग्राम पंचायत- कम्हरिया (पटवध योजना) का सफल निरीक्षण किया गया, जिसमें जल निगम के ईoअरुण सिंह, ईo विवेक ,ईo शशिकांत , टीo पीo आईo के सदस्य,कार्यदायी संस्था के कर्मचारी, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश खरवार ,पानी समिति के सदस्य, कुशल श्रमिक, जल जांच की महिलाएँ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। अतिथि को जल जाँच की महिलाओं ने पानी जाँच करके दिखाया और ग्रामीणों से योजना के सम्बन्ध में वार्ता भी किये और जल्द ही ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करावाने का अश्वाशन भी दिया एवं निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण भी किया।आज के कार्यक्रम में संस्था के टीम लीडर प्रशांत सिंह एवं कोआर्डिनेटर उपस्थित रहे।