कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी
प्रेस नोट
दिनांक-22.03.2023
थाना राजातालाब पुलिस ने गोवंशीय पशु को गोवध करने के लिये ले जा रहे अभियुक्तों को अवैध असलहा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.03.2023 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढोडवा चौराहा (मरुई) के पास से 03 अदद गोवंशीय पशु को गोवध करने के लिये ले जा रहे 02 व्यक्ति मुनाउर पुत्र इशहाक, निवासी शक्तियारपुर भवानीपुर, थाना राजातालाब वाराणसी व आशिक उर्फ अंशिका पुत्र मातवर, निवासी नई बाजार सारनाथ का पंतेरवा वाराणसी को पकड़कर चेक किया गया तो अभियुक्त मुनावर के कब्जे से एक अदद देशी कट्टा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1 मुनाउर पुत्र इशहाक, निवासी ग्राम शक्तियारपुर भवानीपुर, थाना राजातालाब, वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष ।
2. आशिक उर्फ अंशिका पुत्र मातवर, निवासी नई बाजार पतेरवां, थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग*–
मु0अ0सं0 0050/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0
व मु0अ0सं0 0051/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण* –
03 अदद गोवंश व 01 अदद देशी कट्टा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी जक्खिनी, थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी ।
2. उ0नि0 संदीप कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मातलदेई, थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी ।
3. उ0नि0 सत्यजीत सिंह, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. हे0का0 महेन्द्र पटेल, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 विद्याशंकर गोड़, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
✍️ *UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*