नदेसर में वाइन शॉप की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
वाराणसी। नदेसर क्षेत्र स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बुधवार की रात लगभग 10 बजे संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी की घटना में लगभग 50 लाख रुपये की शराब जलकर नष्ट होने की बात सामने आई।
नदेसर के राजा बाजार में रितेश राय की वाइन शाप,अंग्रेजी शराब की दुकान है। बुधवार की रात दुकान में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग दुकान में चारों तरफ देखते ही देखते फैल गई। शराब की बोतलें धू-धूकर जलने लगीं। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अनुज्ञापी के अनुसार अगलगी की घटना में लगभग 50 लाख की शराब जलकर खाक हो गई। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही। दुकान में लगे फर्नीचर जलकर का राख हो गए।सड़क पूरी तरह से जाम हो गई।
✍️ *UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*