मूसलाधार बारिश में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पद संचलन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
हिन्दू नववर्ष उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करमा खण्ड द्वारा मधुपुर बाजार में स्वयंसेवको द्वारा पद संचलन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कार्यवाह वृजेश ,खण्ड कार्यवाहक करमा दिनेश के नेतृत्व में सैकड़ों स्वयंसेवक दोपहर 2 बजे रानीलक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय मधुपुर के प्रांगण में एकत्रित होने लगे कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व ही तेज़ वर्षा व आंधी चलने लगी बावजुद स्वयं सेवकों का हौशला कम नहीं हुआ, एक तरफ इन्द्रदेव कुपित होकर बे मौसम वर्षा कर रहे थे, बिजली की गड़गड़ाहट हो रही थी इसके बावजूद कार्यक्रम न सिर्फ प्रारम्भ हुआ बल्कि गाजे बाजे के साथ पूर्णता के साथ सम्पन्न भी हुआ । जिले से आये संघ के पदाधिकारियों ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए हिन्दी, हिंदू व राष्ट्र के प्रति स्वयं सेवकों के कर्तव्यों से अवगत कराया। करीब सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्वयंसेवको ने जैसे ही पद संचलन आरम्भ किया वर्षा की गति तेज होने लगी,बे मौसम भारी बारिश में भीगते हुए स्वयंसेवको ने पद संचलन को पूर्ण किया।भारत माता के गगनचुंबी नारे ने सबको लोहा मनवाया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामअधार,सह जिला कार्यवाह पंकज, कर्मा खण्ड कार्यवाह दिनेश, पांपी मंडल कार्यवाह उत्तकर्ष, राजेश मिश्र, अभय दूबे, बौद्धिक सह जिला संघ चालक भोला नाथ, जितेन्द्र कुमार,उमाशंकर, उपेन्द्रनाथ, आशीष, राकेश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।