Friday, August 29, 2025

अबुझ परिस्थितियों में लगी आग 10 बिघा गेहूं की फसल जलकर राख

अबुझ परिस्थितियों में लगी आग 10 बिघा गेहूं की फसल जलकर राख

करमा/सोनभद्र

करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई में तेजू यादव पुत्र प्रभू यादव निवासी सिरसिया ठकुराई 10 बिघे गेहूं की फसल कटवाकर खलिहान में रखे थे शनिवार शाम को कटाई होनी थी लेकिन सुबह लगभग 8 बजे अबुझ परिस्थितियों में आग लग गयी अगल बगल से लोग बुझाने के लिए दौड़े पुलिस व लेखपाल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड बुझाने का काम किया लेकिन फसल जलकर नष्ट हो गयी थी वही आग बुझाने में किसान के लड़के सतीश का पैर भी जल गया जिसे इलाज के लिए भेजा गया मौके पर ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir