डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर नृत्य कार्यशाला का किया गया आयोजन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
डी ए वी सीजे पब्लिक स्कूल में अंतरष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आज आयोजित किया नृत्य कार्यशाला का आयोजन । इस अवसर पर डीएवी रॉबर्ट्सगंज की पूर्व छात्रा एवं द किंग्स इंटरनेशनल डांस एकेडमी से नृत्य विषय से डिप्लोमा करने वाली छात्रा सिद्धि जालान ने विद्यालय के बच्चों को नृत्य का महत्त्व एवं उसके गुर के बारे में बताया एवं फ्री स्टाइल डांस का ट्रेनिंग भी दिया। बच्चों को यह कार्यक्रम बहुत पसंद आया और उन्होंने इच्छा जताई कि वे भी कोरियोग्राफी के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे। बच्चों ने सिद्धि जालान को नृत्य के गुर बताने के लिए धन्यवाद दिया व समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला करते रहने के लिए आग्रह भी किया।
इस दौरान सिद्धि जालान ने बताया कि नृत्य के क्षेत्र में बहुत सारे स्कोप हैं। यदि छात्र छात्रा मेहनत और लगन से नृत्य सीखें तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी और उन्हें बड़े-बड़े प्लेटफार्म भी मिल सकते हैं। सिद्धि ने यह भी बताया कि डीएवी रॉबर्ट्सगंज की संगीत शिक्षिका रागिनी मिश्रा की प्रेरणा से संगीत की ओर आकर्षित हुई और आज वह किंग्स डांस एकेडमी के माध्यम से बड़े-बड़े स्टेज-शो में प्रतिभाग कर रही है। उसने बताया कि उसका सपना रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर में प्रतिभाग कर अवार्ड प्राप्त करना है।
उक्त अवसर पर विद्यालय द्वारा सिद्धि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।